KVS में स्कूल प्रिंसिपल कैसे बनते है? (KVS School Principal)

KVS-में-स्कूल-प्रिंसिपल-कैसे-बनते-है

KVS में स्कूल प्रिंसिपल कैसे बनते है?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप KVS में प्रिंसिपल कैसे बन सकते है? KVS में स्कूल प्रिंसिपल कैसे बनते है? साथ ही हम आपको KVS से जुड़े बहुत से रोचक तथ्यों से आपको अवगत कराएँगे | KVS की फुल फॉर्म है केंद्रीय विद्यालय संगठन जो की इंडिया में सेंट्रल गवर्नमेंट के स्कूल का एक सिस्टम है यानी के सेंट्रल स्कूल की एक चैन जिसमें 1245 स्कूल शामिल है इसके अलावा 3 केंद्रीय विद्यालय भारत के बाहर भी है जो की –

  • काठमांडू (Kathmandu)
  • मास्को (Moscow)
  • तेहरान (Tehran)

में है | जिनका मकसद Staff of Indian Embassy और Government of India के बाकी Migrant Employees के बच्चों को एजुकेशन देना है |

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) दुनिया की स्कूल की सबसे बड़ी श्रृंखला में शामिल है यह गवर्मेंट ऑफ इंडिया के मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (Government of India Ministry of Human Resource Development – MHRD) के अंदर स्वायत्त संगठन (Autonomous Organization) है और सभी KV स्कूल CBSE – Central Board of Secondary Education से Affiliated (सहबद्ध) है |

भारत का हर एक नागरिक सरकारी नौकरी की कामना करता है और बहुत से लोग KVS में अपना उज्वल भविष्य देखते है | विद्यार्थी हो या शिक्षक सभी इस KVS का हिस्सा बनना चाहते है | और अगर KVS में प्रिंसिपल की पोस्ट मिल जाए फिर तो बात हे अलग है | अगर बात प्रिंसिपल बनने की हो तो आप समझ जाइए कि इस पद पर ढेर सारी फैसिलिटी और बहुत सारी जिम्मेदारियां आपके लिए तैयार मिलेगी |

ऐसे में अगर आप सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल बनने का प्रोसीजर जानना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल में आपके लगभग सभी सवालों के उत्तर मिल जाएंगे |

KVS में स्कूल प्रिंसिपल कैसे बने

केवीएस में जॉब की लोकेशन पूरे भारत में होती है और यह परीक्षा केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कंडक्ट किया जाता है |

KVS-में-स्कूल-प्रिंसिपल-कैसे-बनते-है
KVS-में-स्कूल-प्रिंसिपल-कैसे-बनते-है

KVS Principal Eligibility Criteria (केवीएस प्रिंसिपल पात्रता मानदंड)

केवीएस प्रिंसिपल बनने के लिए आपके पास रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए जिस पर

  • मिनिमम मार्क्स 45 % होने जरूरी है |
  • इसके साथ आपके पास B.Ed या इसके जैसी कोई डिग्री भी होनी चाहिए जैसे की M.Ed |

Required Experience FOR KVS Principal (केवीएस प्राचार्य के लिए आवश्यक अनुभव)

केवीएस पर प्रिंसिपल बनने के लिए कैंडिडेट को इन चार कंडीशन में से किसी एक को फुल फिल करना ही होगा –

  1. एक ऐसा कैंडीडेट्स एलिजिबल होगा जो सेंट्रल स्टेट गवर्मेंट या फिर सेंट्रल या स्टेट की ऑटोनॉमस ऑर्गेनाइजेशन में Pay Level 12 में प्रिंसिपल की पोस्ट पर रहा हो |
  2. एक ऐसा कैंडिडेट जो सेंट्रल, स्टेट गवर्मेंट या सेंट्रल स्टेट की ऑटोनॉमस ऑर्गेनाइजेशन में Pay Level 10 में Vice Principal या Assistant Education Officer रहा हो | इसके साथ कंबाइंड सर्विस में 5 साल पीजीटी और 2 साल वाईस प्रिंसिपल भी रहा हो |
  3. एक ऐसा कैंडिडेट जो सेंट्रल, स्टेट गवर्मेंट या सेंट्रल या स्टेट की ऑटोनॉमस ऑर्गेनाइजेशन में पीजीटी लेक्चरर रहा हो और उसकी कम से कम 8 साल की रेगुलर सर्विस भी रही हो |
  4. एक ऐसा कैंडिडेट जो 15 साल की कंबाइंड रेगुलर सर्विस में Pay Level 7 टीजीटी के तौर पर रहा हो Pay Level 8 पीजीटी के रूप में रहा हो इसमें पीजीटी के 3 साल होने जरूरी है |

प्रिंसिपल की पोस्ट के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

कैंडिडेट को कंप्यूटर एप्लीकेशन की नॉलेज भी होनी चाहिए और जहां तक एज लिमिट की बात है तो प्रिंसिपल की पोस्ट के लिए कम से कम 35 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल की उम्र हो सकती है एससी एसटी और अदर कैंडिडेट्स को एज रिलैक्सेशन भी मिलता है जिसमें एससी या एसटी कैंडिडेट को 5 साल का एज रिलैक्सेशन मिल सकता है ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल का और इनके अलावा पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट और एक्स सर्विसमैन को भी एज रिलैक्सेशन मिलता है| और केवीएस एम्पलाइज के लिए कोई एज लिमिट नहीं रखी जाती है |

यहां पर आपको यह भी पता होना चाहिए कि केवीएस की बाकी टीचिंग पोस्ट के लिए हर कैटेगरी की महिला कैंडिडेट को 10 साल तक का एज रिलैक्सेशन मिल सकता है लेकिन प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की पोस्ट के लिए यह एज रिलैक्सेशन अप्लाई नहीं होता है |

केवीएस प्रिंसिपल बनने के लिए आपको क्राइटेरिया तो मैच करना ही होगा इसके अलावा आप में यह कौशल भी होना चाहिए –

  1. एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स (excellent communication skills)
  2. ऑर्गेनाइजेशन एंड टाइम  मैनेजमेंट स्किल्स (Organization and time management skills)
  3. लीडरशिप एंड सुपरवाइजरी स्किल्स (Leadership and Supervisory Skills)
  4. टीम वॉकिंग एबिलिटी (Team Walking Ability)
  5. एनालिटिकल माइंड एंड क्रिएटिव अप्रोच (Analytical mind and creative approach)

KVS Principal Exam Pattern (केवीएस प्रिंसिपल एग्जाम पैटर्न)

KVS-में-स्कूल-प्रिंसिपल-कैसे-बनते-है
KVS-में-स्कूल-प्रिंसिपल-कैसे-बनते-है

इस एग्जाम के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा जबकि यह  एग्जाम ऑफलाइन होता है इस एग्जाम का मीडियम इंग्लिश और हिंदी होता है इसकी समय अवधि 150 मिनट होती है और इसमें आपसे 150 सवाल पूछे जाते है | जो की  ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं | इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है और इस पेपर के चार पार्ट्स होते हैं |

  1. इसमें इंग्लिश और हिंदी लैंग्वेज के 10 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और उनके मार्क्स 10-10 ही होते हैं क्योंकि एक क्वेश्चन का एक मार्क (नंबर) – कुल मिलकर 20 मार्क्स |
  2. इसमें जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स 10 मार्क्स क्वेश्चंस, रीजनिंग एबिलिटी क्वेश्चंस 10 मार्क्स और कंप्यूटर लिटरेसी 10 मार्क्स – कुल मिलकर 30 मार्क्स
  3. इसमें  चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी के 10 क्वेश्चन होते हैं | पर्सपेक्टिव इन एजुकेशन इन स्कूल्स ऑर्गेनाइजेशंस के 10 क्वेश्चन होते हैं टीचिंग मेथाडोलॉजी के 10 क्वेश्चन होते हैं इंक्लूसिव एजुकेशन के 5 क्वेश्चन होते हैं एसेसमेंट लर्निंग के 10 क्वेश्चन होते हैं एजुकेशनल टेक्नोलॉजी के 5 क्वेश्चन होते हैं  – कुल मिलकर 50  मार्क्स | 
  4. एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस की 50 क्वेश्चन होते हैं जो 50 मार्क्स कवर करते हैं |

और इस तरीके से चारों पार्ट्स मिलकर के 150 मार्क्स के 150 क्वेश्चंस कवर करते हैं जिसमें –

  1. पार्ट फर्स्ट के 20 मार्क्स
  2. पार्ट सेकंड के 30 मार्क्स
  3. पार्ट थर्ड के 50 मार्क्स
  4. पार्ट फोर्थ के 50 मार्क्स शामिल है

इस एग्जाम को क्लियर करने वाले कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है जिसके 60 मार्क्स होते हैं और फाइनल मेरिट लिस्ट कैंडिडेट के रिटन टेस्ट और इंटरव्यू परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है | इनका रेश्यो 85:15 होता है |

पावर और रिस्पांसिबिलिटी (Power and Responsibilities)

एक प्रिंसिपल को स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड की तरह काम करना होता है

  • सब स्टाफ पोस्ट पर अपॉइंटमेंट करना
  • एंपलॉयर्स के प्रोबेशन अप्रूव करना
  • ग्रैंड कन्फर्मेशन करना भी प्रिंसिपल की ड्यूटी होती है
  • पार्ट टाइम और कांट्रेक्चुअल बेसिस पर आए पीआरटी टीजीटी और पीजीटी स्टाफ को सब्जेक्ट वाइज इंस्ट्रक्शन देने के बाद एंगेज करना
  • संगठन की पॉलिसी और इंस्ट्रक्शंस को इंप्लीमेंट करना
  • विद्यालय का हेल्थी डेवलपमेंट करना
  • काउंसिल रिकॉर्ड
  • अकाउंट्स और स्कूल रिकार्ड्स की प्रॉपर मेंटेनेंस रखना
  • विद्यालय में होने वाले ऐडमिशंस टीचर ड्यूटीज, जरूरी ड्यूटी जैसे सारे जरूरी प्रोसीजर्स के लिए प्रिंसिपल ही रिस्पांसिबल होता है |

केवीएस प्रिंसिपल की सैलरी (kvs principal salary)

केवीएस प्रिंसिपल की बेसिक सैलरी ₹78800 रुपए होती है | जिसमें HRA, DA और TA भी मिलता है जिससे टोटल सैलरी ₹1,10,932 प्रतिमाह हो जाती है |

केवीएस की ऑफिसियल वेबसाइट sangathan.nic.in है जिसपर क्लिक करके आप लेटेस्ट जॉब्स और इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है |

धन्यवाद |

Read also –

B.A कोर्स क्या होता है ? और B.A कैसे करे ?

सरकारी टीचर कैसे बनें ?

3 thoughts on “KVS में स्कूल प्रिंसिपल कैसे बनते है? (KVS School Principal)”

  1. Pingback: सरकारी टीचर कैसे बने ? » Kendriya Vidyalaya Sangathan

  2. hello bhaiya site thik chal raha hai na .
    Mai kaam nahi kar saka.
    Laptop jo apne diya sahi chal raha hai
    mai bhi blogging shikh raha hu
    try kar raha hu
    abhi intermediate level par aa chuka hu
    Thank you and sorry for not doing your work

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Share via
Copy link
Powered by Social Snap