Kvs Me Librarian Kaise Bane | KVS में लाइब्रेरियन कैसे बने?

Kvs-Me-Librarian-Kaise-Bane

Kvs Me Librarian Kaise Bane | KVS में लाइब्रेरियन कैसे बने?

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप केंद्रीय विद्यालय में लाइब्रेरियन कैसे बन सकते हैं | Kvs Me Librarian Kaise Bane | KVS में लाइब्रेरियन कैसे बने? साथ ही हम आपको इससे जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिसमें हम बताएंगे कि आप की शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए केवीएस में लाइब्रेरियन बनने के लिए और क्या-क्या नहीं बदलाव किए गए हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से |

केवीएस लाइब्रेरियन के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?

  • यदि आपने लाइब्रेरी साइंस से बैचलर डिग्री की हुई है यानी कि ग्रेजुएशन की हुई है | या फिर आपने 1 साल का डिप्लोमा किया है लाइब्रेरी साइंस का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से | तब आप केंद्रीय विद्यालय स्कूल में लाइब्रेरियन बनने के लिए योग्य है | आप इसका एग्जाम क्लियर करिए और फिर आपको जॉब मिल जाएगी |
  • यदि आपने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरियन का कोर्स किया है और आप उस में पास हुए हैं तब आप लाइब्रेरियन का एग्जाम दे सकते हैं चाहे आपने लाइब्रेरियन का कोर्स इग्नू से किया हो या फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से क्या हो आप सिर्फ एग्जाम की तैयारी कीजिए और एग्जाम पास करिए फिर आपको जॉब मिल जाएगी |

केवीएस लाइब्रेरी की फर्जी डिग्री?

बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो कि फर्जी डिग्री ले लेते हैं यानी के संस्थान को सिर्फ पैसा दे देते हैं और वहां पढ़ने के लिए नहीं जाते हैं बल्कि अपना कोई दूसरा काम करते हैं और जब समय आता है डिग्री लेने का तो वो आसानी से साठगांठ करके डिग्री को ले आते है | और उन्हें अच्छे नंबर भी प्राप्त होते है |

एक समय की बात है कि एक व्यक्ति ऐसे ही फर्जी डिग्री से पास हो गया और इंटरव्यू तक पहुंच गया जब KVS का इंटरव्यू हो रहा था तब उनसे पूछा गया कि आपने लाइब्रेरियन का कोर्स कहां से किया है? KVS में इंटरव्यू ले रहे पैनल को बहुत सी बातें पता होती हैं कि कौन सा कॉलेज कैसा है क्योंकि उनको ऐसे विद्यार्थी अक्सर मिलते रहते हैं |

फिर उन्होंने उस व्यक्ति से बात की और पुछा की बताईये आपने जहां से B.Ed करी है | वहां 2 साल अपने पढ़ाई की है| वहां के कोई लोकल फेस्टिवल के बारे में बताइए और आप राज्य के त्यौहार के बारे में नहीं सिर्फ उस लोकल एरिया के त्यौहार के बारे में बताइए कि वहां पर क्या-क्या त्यौहार मनाए जाते हैं और बताइए कि आपने कॉलेज में किन-किन प्रतियोगिताओं में भाग लिया है |

तो वह छात्र, एक भी लोकल फेस्टिवल के बारे में नहीं बता सका और उस छात्र ने टीजीटी में अप्लाई किया था और फिर उसका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि बात सामने आई कि जिस डिग्री से वह यहां तक पहुंचा है वह डिग्री फर्जी है |

Kvs-Me-Librarian-Kaise-Bane
Kvs-Me-Librarian-Kaise-Bane

क्या केवीएस लाइब्रेरियन बनने के लिए कंप्यूटर के कोर्स की जरूरत पड़ती है?

आपसे केवीएस लाइब्रेरियन बनने के लिए किसी भी प्रकार का कंप्यूटर सर्टिफिकेट नहीं मांगा जाएगा यदि आपने कंप्यूटर का कोर्स किया है और उसका सर्टिफिकेट आपके पास है तो अच्छी बात है जैसे कि बहुत से लोग CCC सर्टिफिकेट ले लेते हैं कंप्यूटर का यदि आपके पास है तो अच्छी बात है नहीं है तब भी आप एलिजिबल हैं |

केवीएस लाइब्रेरियन की तैयारी कहां से करें?

आपको इंटरनेट पर सभी प्रकार की किताबें और नोट्स मिल जाएंगे या फिर आप यूट्यूब से वीडियोस देखकर तैयारी कर सकते हैं या फिर बाजार से किताबें खरीद कर लाइब्रेरियन की तैयारी कर सकते हैं यदि आप गांव में रहते हैं और वहां पर इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है तब आप किताब खरीद लीजिए और उसको पूरा कीजिए उसके बाद आप मॉक टेस्ट दीजिए यानी के पेपर दीजिए और देखिए कि आप कितने घंटे में कितने सवाल कर सकते हैं एक तरीके से यह खुद की परीक्षा होती है |

  • आप यूट्यूब पर वीडियोस देखकर तैयारी कर सकते हैं वहां पर सभी प्रसिद्ध टीचर आपको पढ़ाते हुए मिल जाएंगे |
  • आप किसी से हैंड रिटन नोट्स ले सकते हैं और उनसे किताबें भी ले सकते हैं यदि आपका कोई जानकार है तब आप उसे सलाह मशवरा ले सकते हैं |
  • इंटरनेट पर आपको बहुत सारी पीडीएफ मिल जाएगी जिसमें हैंडरायटन नोट्स होंगे, कोचिंग के नोट्स होंगे आप उन्हें पढ़ कर अपनी परीक्षा पास कर सकते हैं |
  • रोजाना मॉक टेस्ट दीजिए यानी के रोज परीक्षा का माहौल बनाइए सारे सवाल अपने सामने रखिए और उनको हल करिए आप कम से कम 10,000 सवाल तैयार करें और उनके जवाब दें | तब आपकी तैयारी अच्छी होगी |
  • पिछले साल के सभी प्रश्न पत्र को हल करें यदि हल हो जाते हैं तब आप उनके उत्तर चेक करें और अगर प्रश्न हल नहीं होते हैं तब आप उसे गूगल पर टाइप करके उसका उत्तर प्राप्त करें |

केवीएस लाइब्रेरियन की सैलरी/तनख्वाह कितनी होती है?

केवीएस लाइब्रेरियन की सैलरी पे लेवल 7 के हिसाब से 44,900 से 1,42,400 तक हो सकती है और लाइब्रेरियन बनने की एज लिमिट 35 वर्ष है यदि आपकी आयु 35 वर्ष से कम है तब आप लाइब्रेरियन बन सकते हैं |

आशा है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का केवीएस लाइब्रेरियन से संबंधित सवाल हो तब आप कमेंट करें हम उसका उत्तर देंगे धन्यवाद |

इसे भी पढ़े:

  1. Kendriya Vidyalaya Fee Structure For 1st Class To 12th
  2. Kvs Me PGT Teacher Kaise Bane | KVS में PGT टीचर कैसे बने?
  3. KVS Me TGT Teacher Kaise Bane | Kvs में टीजीटी टीचर कैसे बने?
  4. केन्द्रीय विद्यालय में एसजीसी कोटा क्या है? (KVS SGC QUOTA)
  5. KVS Free Admission RTE बच्चों को विद्यालय से क्या क्या फ्री मिलता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Share via
Copy link
Powered by Social Snap