Subject Combination For Tgt Social Science In KVS (हिन्दी)

Subject-Combination-For-Tgt-Social-Science-In-KVS

Subject Combination For Tgt Social Science In KVS

आज के हम आपको बताने जा रहे हैं कि केंद्रीय विद्यालय के लिए सोशल साइंस TGT Subject Combination क्या है | Subject Combination For Tgt Social Science In KVS साथ ही हम आपको इससे बहुत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी से आपको अवगत कराएंगे और आप के लगभग हर प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास हम इस आर्टिकल में करेंगे तो चलिए जानते हैं KVS TGT (SST) सोशल साइंस स्टडीज के सब्जेक्ट कांबिनेशन के बारे में |

केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी सामाजिक अध्ययन में एक पद के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) क्या हैं?

बहुत सारे ऐसे कैंडिडेट हैं जो DSSSB के लिए तो एलिजिबल है लेकिन केंद्रीय विद्यालय के लिए  नहीं | जो कॉन्बिनेशन सब्जेक्ट है SST केंद्रीय विद्यालय का वह सब्जेक्ट बिल्कुल उल्टे हैं DSSSB से और कुछ ऐसे सब्जेक्ट कंपलसरी कर दिए गए हैं TGT सोशल साइंस के लिए कि अगर आपको सोशल साइंस के टीचर बनना है तब आपके पास ग्रेजुएशन लेवल में यह सब्जेक्ट होने जरूरी हैं अगर यह सब्जेक्ट आपके पास नहीं है तब आप एलिजिबल नहीं है | चाहे आपने अनजाने में ही सही एग्जाम को पास कर लिया हो वह अंत में आप को रिजेक्ट कर देंगे तो इसलिए अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो इससे पहले आप यह तो देख ले कि आपके पास अनिवार्य सब्जेक्ट है या नहीं |

KVS TGT SST Eligibility Criteria (Subject Combination SST TGT KVS)

Subject-Combination-For-Tgt-Social-Science-In-KVS
Subject-Combination-For-Tgt-Social-Science-In-KVS
  • ग्रेजुएशन में आपके 50% मार्क्स होने जरूरी हैं जैसे कि – यदि आपने B.A करी है और उसमें आपके 50% मार्क्स हैं तब आप एलिजिबल है |
  • जब आप ग्रेजुएशन ( जैसे कि – B.A ) कर रहे होंगे तब आपके पास निम्नलिखित सब्जेक्ट होने जरूरी हैं उनके कॉन्बिनेशन से ही यह पता लगाया जा सकता है कि आप केंद्रीय विद्यालय टीजीटी के लिए एलिजिबल है या नहीं | विषय के संयोजन में वैकल्पिक विषय और भाषा होनी चाहिए |
S. No. Post (Subject) Subject(s)
1 TGT (English) 3 वर्षों में एक विषय के रूप में अंग्रेजी | ग्रेजुएशन 3 साल की होती है और उसमें आपके पास इंग्लिश सब्जेक्ट 3 साल के लिए होना चाहिए |

मान लीजिए एक विद्यार्थी B.A कर रहा है और उसके पास तीन सब्जेक्ट हैं हिंदी इंग्लिश सोशलॉजी और यही सब्जेक्ट उसने तीनों साल पढ़े हैं और फिर वह पास हो गया है तो इसका मतलब यह है कि उसके पास 3 साल के लिए हिंदी थी 3 साल के लिए इंग्लिश थी और 3 साल के लिए सोशलॉजी थी | यदि आपके पास 3 साल के लिए इंग्लिश है तब आप इसके लिए एलिजिबल है |

2 TGT (Hindi) 3 वर्षों में हिंदी एक विषय के रूप में | ग्रेजुएशन 3 साल की होती है और उसमें आपके पास हिंदी सब्जेक्ट 3 साल के लिए होना चाहिए |

मान लीजिए एक विद्यार्थी B.A कर रहा है और उसके पास तीन सब्जेक्ट हैं हिंदी इंग्लिश सोशलॉजी और यही सब्जेक्ट उसने तीनों साल पढ़े हैं और फिर वह पास हो गया है तो इसका मतलब यह है कि उसके पास 3 साल के लिए हिंदी थी 3 साल के लिए इंग्लिश थी और 3 साल के लिए सोशलॉजी थी यदि आपके पास 3 साल के लिए हिंदी है तब आप इसके लिए एलिजिबल है |

2 TGT(Social Studies) निम्नलिखित में से कोई भी दो विषय आपके पास होने जरूरी है: इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान, जिनमें से एक इतिहास या भूगोल होना चाहिए |

मान लीजिए एक विद्यार्थी B.A कर रहा है और उसके पास तीन सब्जेक्ट हैं हिंदी इंग्लिश सोशलॉजी और यही सब्जेक्ट उसने तीनों साल पढ़े हैं और फिर वह पास हो गया है तो इसका मतलब यह है कि उसके पास 3 साल के लिए हिंदी थी 3 साल के लिए इंग्लिश थी और 3 साल के लिए सोशलॉजी थी | तब आप टीजीटी सोशल साइंस के लिए एलिजिबल नहीं है क्योंकि आपके पास सब्जेक्ट कंबीनेशन नहीं है जिसे आपने 3 साल उन दो सब्जेक्ट को एक साथ पढ़ा हो |

3 TGT (Science) बॉटनी, जूलॉजी और केमिस्ट्री (रसायन शास्त्र)
4 TGT (Sanskrit) तीनों वर्षों में एक विषय के रूप में संस्कृत

 

5 TGT (Maths) निम्नलिखित में से किन्हीं दो विषयों के साथ गणित में स्नातक की डिग्री: भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी

KVS TGT SST SUBJECT COMBINATION LIST

Subject-Combination-For-Tgt-Social-Science-In-KVS
Subject-Combination-For-Tgt-Social-Science-In-KVS

चलिए इस बात को और सरलता से समझते हैं नीचे कुछ कॉम्बिनेशन दिए गए है आप उनको देख लें | यदि आपका सब्जेक्ट कंबीनेशन ग्रेजुएशन में मैच कर जाता है इनमें से कोई भी कॉम्बिनेशन यदि आपके पास ग्रेजुएशन में 3 साल हैं तब आप केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी सोशल साइंस के टीचर बन सकते हैं |

  • History + Geography = ✔
  • History + Political Science = ✔
  • History + Econimics = ✔
  • Geography + Economics = ✔
  • Geography + Political Science = ✔
  • Geography + History = ✔

सब्जेक्ट कांबिनेशन बनने के बाद आपको कुछ बातों का ध्यान और रखना है यदि आपने थोड़ी सी भी चूक की या कोई गलती हो गई तब आपका सारा खेल बिगड़ जाएगा |

  • आपके B.A या ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स होने जरूरी हैं |
  • आपके पास B.Ed की डिग्री होनी चाहिए और आप उसमें पास होने चाहिए |
  • आपका CTET का पेपर 2 पास होना चाहिए |
  • आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों ही आनी चाहिए | बोलना, लिखना, पढ़ना यदि ऐसा नहीं है और आपकी अंग्रेजी कमजोर है तब आपको इंटरव्यू में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तब आप जिस राज्य में पढ़ाने जाएंगे वहां आपको इंग्लिश बोलनी पड़ सकती है |
  • आपको कंप्यूटर की नॉलेज होनी जरूरी है क्योंकि हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है और आपको कंप्यूटर की जानकारी होनी जरूरी है |

इसे भी पढ़े –

1 thought on “Subject Combination For Tgt Social Science In KVS (हिन्दी)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Share via
Copy link
Powered by Social Snap